06:28 PM, 04-Apr-2021
कोरोना के कारण प्रवासी मजदूर अपने घर की ओर लौट रहे हैं
Maharashtra: Amid surge in COVID19 cases, migrant workers in Mumbai are returning to their native places
“We fear there’ll be another lockdown. Last time we ran out of money, our families are worried. Our income has been affected too, that’s why returning”, says a migrant worker pic.twitter.com/HZA11YBg3O
— ANI (@ANI) April 4, 2021
05:38 PM, 04-Apr-2021
पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट में पार्सल सेवाओं के लिए अनुमति होगी। कार्यालयों के लिए, कर्मचारियों को घर से काम करना होगा। जल्द ही विस्तृत एसओपी जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जैसी स्थिति रहने की संभावना है। उद्यान, समुद्र तटों, गेटवे ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर रोक लगेगी।
05:24 PM, 04-Apr-2021
कोरोना पर काबू पाने के लिए पीएम मोदी ने दिए पांच मंत्र
पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि स्थायी रूप से कोरोना पर काबू पाने के लिए समुदाय की जागरूकता और इनकी भागीदारी सर्वोपरि है। इसके अलावा इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जन आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता है।
05:15 PM, 04-Apr-2021
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4110 नए मामले
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4110 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस अवधि में 3497 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 62 लोगों की मौत हुई। अब जिले में कोरोना के कुल मामले दो लाख 41 हजार 606 हो गए हैं और यहां फिलहाल कोरोना के 41,371 सक्रिय मामले हैं। जिले में अभी तक कोरोना के चलते 5327 लोगों की मौत हो चुकी है।
04:36 PM, 04-Apr-2021
मुंबई के दहिसर जंबो कोविड केंद्र में लगी आग
Mumbai: Fire breaks out at Dahisar Jumbo Covid Centre; 4 fire tenders are at the spot. No casualties reported.#Maharashtra pic.twitter.com/BC4BeuinBD
— ANI (@ANI) April 4, 2021
04:00 PM, 04-Apr-2021
अभिनेता गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अक्षय कुमार के बाद अब अभिनेता गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गोविंदा में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं।
03:01 PM, 04-Apr-2021
महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक आज, लॉकडाउन पर फैसला संभव
रविवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं बैठक में लॉकडाउन समेत कई कड़े नियमों का एलान किया जा सकता है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 50,000 के करीब मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई है।
02:50 PM, 04-Apr-2021
उत्तराखंड के सीएम की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। मैं ईश्वर का तथा मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं का भी हृदय से आभारी हूँ।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 4, 2021
01:52 PM, 04-Apr-2021
मुंबई और बंगलूरू से असम आने वाले हवाई यात्रियों को निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी
All air travellers from Mumbai and Bengaluru arriving at any airport in Assam need to carry a negative RT-PCR report of test conducted within 72 hours of arrival, with effect from 9th April: Assam Government
— ANI (@ANI) April 4, 2021
01:39 PM, 04-Apr-2021
अब तक 7.5 करोड़ लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 7.5 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।
12:18 PM, 04-Apr-2021
मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमाओं को किया सील
हमारे पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है। हमने महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है, छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगेगा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #COVID19 pic.twitter.com/or1DrD6SZ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2021
11:12 AM, 04-Apr-2021
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी कर रहे उच्च-स्तरीय बैठक
The Prime Minister is taking a high-level meeting now to review the COVID19 related issues and vaccination. All senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary, Dr Vinod Paul are participating in the meeting: Sources pic.twitter.com/SjFtPocire
— ANI (@ANI) April 4, 2021
10:09 AM, 04-Apr-2021
उपराष्ट्रपति ने ली कोरोना टीके की दूसरी खुराक
Vice President M. Venkaiah Naidu took the second dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS, today pic.twitter.com/cLbsUO83vH
— ANI (@ANI) April 4, 2021
09:48 AM, 04-Apr-2021
बीते 24 घंटे में मिले 93,249 नए मरीज, 513 मरीजों की हुई मौत
India reports 93,249 new #COVID19 cases, 60,048 discharges, and 513 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,24,85,509
Total recoveries: 1,16,29,289
Active cases: 6,91,597
Death toll: 1,64,623Total vaccination: 7,59,79,651 pic.twitter.com/026IX9OPtW
— ANI (@ANI) April 4, 2021
09:24 AM, 04-Apr-2021
अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव
Actor Akshay Kumar says he has tested positive for COVID-19.
“I’m under home quarantine and have sought necessary medical care,” he says. pic.twitter.com/coUapgAmNC
— ANI (@ANI) April 4, 2021
Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | – Amar Ujala