न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगुसराय
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 04 Apr 2021 12:52 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
यह मामला नगर थाना क्षेत्र का है। डीएसपी हेडक्वार्टर निशीत प्रिया ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें युवक पर आरोप लगाया गया है कि नौकरी का झांसा देकर बुलाया और पैर-हाथ बांधकर रातभर छेड़छाड़ किया गया। आवेदन के आधार पर तत्काल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक और लाइनर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
पीड़िता 9वीं की छात्रा है। उसने बताया कि उसकी मां एक मॉल में साफ-सफाई का काम करती है। रीना नाम की महिला ने छात्रा को मॉल में नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी मां से आधार कार्ड देने को कहा। इसके बाद उसने अटल नाम के युवक से बात कराई। युवक ने बीते शुक्रवार को लड़की को बुलाया था, जिसके बाद उक्त आरोपी महिला छात्रा को मुंगेरीगंज मोहल्ला स्थित एक मकान में ले गई, जहां पहले से ही आरोपी युवक मौजूद था।
बाद में महिला वहां से चली गई और युवक ने छात्रा को वहां महिला के आने तक बैठाए रखा। कुछ देर बाद महिला के नहीं आने पर छात्रा घर जाने की जिद करने लगी तो युवक ने घर बंद कर लिया। काफी देर बाद भी जब महिला नहीं आई और छात्रा घर जाने की जिद करती रही तो युवक ने युवती को जबरन निर्वस्त्र कर दिया।
छात्रा ने बताया कि हल्ला करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस दौरान युवती रोती रही पर युवक नही माना। इधर, लड़की के परिजन उसकी तलाश करते रहे, पर छात्रा नहीं मिली।
लाइनर महिला नहीं मिलती तो बेटी भी नहीं मिल पाती
छात्रा की मां ने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी बेटी की तलाश कर रही थी, तभी आरोपी महिला को कालीस्थान में धर दबोचा और उसे खींच कर नवाब चौक ले आई और शोर मचाने लगी। शोर सुनने के बाद नवाब चौक के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी। बाद में लाइनर महिला को महिला थाने के हवाले किया गया। छात्रा जब अपनी मां के साथ थाने पहुंची तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया।
Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | – Amar Ujala