टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार राजनीतिक दांव-पेच चले जा रहे हैं। इसी कड़ी में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा दांव चल दिया। उन्होंने गुरुवार (8 अप्रैल) को भाजपा पर मतदाताओं को रुपये देकर खरीदने का आरोप लगाया। साथ ही, लोगों से कहा कि भाजपा रुपये दे तो ले लें, पर वोट टीएमसी को दें।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि लोगों के वोट खरीदने के लिए भाजपा रुपये बांट रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे भाजपा की ओर से दिए जाने वाले रुपये लेने के बाद तृणमूल के पक्ष में मतदान करें। अभिषेक बनर्जी ने अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को मोलभाव करना चाहिए और 500 रुपये की पेशकश किए जाने पर मतदाताओं को 5 हजार रुपये मांगने चाहिए।
टीएमसी सांसद ने कहा कि कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) से रुपये ले लें और दो फूलों (तृणमूल का चुनाव चिह्न) को वोट दें। अगर वे आपको धोखा दे सकते हैं तो आप ऐसा क्यों नहीं करेंगे? उन्होंने कूच बिहार के तूफानगंज में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोगों को यह तय करना होगा कि वे बाहर के नेताओं को चाहते हैं या अपनी बेटी ममता बनर्जी को।
भाजपा के ‘अच्छे दिन’ के वादे पर निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि भाजपा लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रही है। केंद्र में भाजपा के शासन में आवश्यक वस्तुओं जैसे पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं।
उन्होंने कोविड-19 की स्थिति से निपटने के संबंध में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार को केंद्र से कोई खास मदद नहीं मिली। राज्य सरकार को अन्य प्रदेशों से लोगों को वापस लाने और उनकी सहायता में बड़े पैमाने पर व्यवस्था करनी पड़ी।
विस्तार
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार राजनीतिक दांव-पेच चले जा रहे हैं। इसी कड़ी में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा दांव चल दिया। उन्होंने गुरुवार (8 अप्रैल) को भाजपा पर मतदाताओं को रुपये देकर खरीदने का आरोप लगाया। साथ ही, लोगों से कहा कि भाजपा रुपये दे तो ले लें, पर वोट टीएमसी को दें।
Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | – Amar Ujala