06:46 PM, 07-Apr-2021
परीक्षा पे चर्चा का कई भाषाओं में होगा प्रसारण
परीक्षा पे चर्चा का कई भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और प्रसार भारती की ओर से तैयारी की जा चुकी है। दूरदर्शन के क्षेत्रीय केंद्रों द्वारा डीडी के चैनल्स पर असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
06:42 PM, 07-Apr-2021
परीक्षा पे चर्चा : 2.62 लाख शिक्षकों ने भी कराया पंजीयन
इस बार परीक्षा पे चर्चा के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराए हैं। जहां 2.62 लाख शिक्षकों ने भी परीक्षा पे चर्चा संवाद के लिए पंजीयन किया है तो वहीं, 93 हजार अभिभावक भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
06:38 PM, 07-Apr-2021
10.39 लाख विद्यार्थी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे
परीक्षा पे चर्चा’ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को एग्जाम को लेकर होने वाला तनाव दूर करने के टिप्स देते हैं। इस बार 10.39 लाख विद्यार्थी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
06:31 PM, 07-Apr-2021
न केवल सुझाव व सलाह पाएंगे, बल्कि सवाल भी पूछ सकेंगे
कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से न केवल आप सुझाव व सलाह पाएंगे, बल्कि आप उनसे अपने मन के सवाल भी पूछ सकते हैं। दरअसल, पीएम मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का उद्देश्य ही है कि छात्र कैसे बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को कम करें और किस तरह आराम से परीक्षा दें।
06:23 PM, 07-Apr-2021
पीपीसी 2021 : तनाव दूर करने के लिए मिलेंगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से 2021 की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में संवाद करेंगे और उन्हें टिप्स देंगे। तो तनाव और घबराहट को भूलकर परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपने सवालों के जवाब पाने के लिए तैयार हो जाइए।
06:20 PM, 07-Apr-2021
परीक्षा पे चर्चा को यहां देख सकेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लाइव देख सकते हैं। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के चैनलों पर भी होता है। साथ ही तमाम न्यूज चैनल भी इसे प्रसारित करते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल और एलेक्सा पर भी इसे लाइव देखा जा सकेगा।
06:07 PM, 07-Apr-2021
PPC2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की अपील
06:06 PM, 07-Apr-2021
हर विद्यार्थी को रहता है बेसब्री से इंतजार
परीक्षा के दिन आते हीं इस संवाद का हर विद्यार्थी को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह संवाद विद्यार्थियों के दिल और दिमाग से तनाव को छूमंतर कर देगा। साथ ही आपको ढेरों पुरस्कार जीतने का मौका भी देगा। हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा और PPC2021 प्रतियोगिता की।
06:03 PM, 07-Apr-2021
2018 से हर साल कर रहे संवाद
पीएम मोदी यह कार्यक्रम साल 2018 से कर रहे हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी हर साल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करते हैं। इस साल पीपीसी के लिए 10.39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 2.62 लाख शिक्षकों और 93,000 अभिभावकों ने भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए पंजीकरण किया है।
05:27 PM, 07-Apr-2021
Pariksha Pe Charcha 2021 Live: तैयार रहें, बस कुछ मिनट में शुरू होगी परीक्षा पे चर्चा
स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को जिस पल का इंतजार रहता है वह आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के विद्यार्थियों के साथ संवाद करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने एवं अपने लाडले और लाडली के संवाद के मौके से कहीं आप चूक न जाएं, इसलिए हम आपको याद दिला रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं।
The first ever virtual #PPC2021 is going to be an exciting interaction, covering a diverse range of topics. You could be an #ExamWarrior, a parent or a teacher…there’s something for everyone.
Let us make exams stress free!
Watch tonight at 7 PM. pic.twitter.com/Sdu7dS7DSl
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2021
Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | – Amar Ujala